जिलाधिकारी के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां जहां प्रधान और सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य योजना के ही मनरेगा योजना के तहत रात के अंधेरे में धड़ल्ले से जेसीबी से कराया जा रहा है कच्ची सड़क का निर्माण पूरा मामला हमीरपुर जनपद के मुस्करा विकासखंड के बसवारी ग्राम पंचायत का जहां के ग्रामीण किसानों का आरोप है कि प्रधान की दबंगई के चलते बिना कार योजना की यही और हमारे गरीब किसानों के खेतों में खड़ी फसल पर जेसीबी मशीन द्वारा कच्ची सड़क डाली जा रही है लेकिन अपने चहेते बड़े किसानों का खेत छोड़कर सभी गरीब किसानों के खेतों की माटी की खुदाई रात्रि में जेसीबी से धड़ल्ले से कराई जा रही है बताते चलें की खेत पर लगे हरे पेड़ पौधों को भी नष्ट किया जा रहा है और सरकार के नियमों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाकर मजदूरों का काम के अधिकार का जेसीबी मशीन से हनन किया जा रहा है जिससे नाराज होकर किसानों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.