Yoga का नियमित अभ्यास जोड़ों के दर्द से राहत दिलाये

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Yoga का नियमित अभ्यास जोड़ों के दर्द से राहत
Yoga का नियमित अभ्यास जोड़ों के दर्द से राहत

Yoga आसन करके आप अपने जोड़ों के दर्द से निजात पा सकते हैं

ठंड बढ़ने के साथ-साथ दर्द की समस्या भी बढ़ने लगती है और जोड़ों के दर्द की समस्या तो परेशान करके रख देती है इन सर्दियों के टाइम में।आज के दौर में डेस्क जॉब और हर काम के लिए आरामदायक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना आम बात हो गया है।

ऐसे में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द भी एक तरह से आम बात ही हो गया है क्योंकि शारीरिक गतिविधियों के बिना शरीर लचीला और फुर्तीला नहीं हो सकता है। हालांकि, जोड़ों में दर्द की और वजह भी हो सकती है।

योगिनी अलका सिंह01

वो अलग बात है कि दवाओं के उपयोग से इस दर्द से कुछ समय के लिए लाभ मिलता है लेकिन इसका प्राकृतिक उपचार Yoga में भी उपलब्ध है। Yoga के कुछ आसनों का अभ्यास करने से दर्द जल्द लाभ मिलता है।

खराब लाइफस्टाइल, खान-पान पर ध्यान ना देने की वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या पैदा हो जाती है। जोड़ों में दर्द होने की वजह से आपको कोई भी काम करने में तकलीफ होने लगती है। Yoga एक्सपर्ट अलका सिंह के अनुसार जोड़ों के दर्द की समस्या को रोजाना Yoga आसन करके दूर किया जा सकता है। Yoga आसन के साथ आप कुछ घरेलू उपायों की भी मदद ले सकते हैं।

जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए प्राणायाम

Yoga आसन के साथ-साथ प्राणायाम करना भी बहुत जरुरी है। इसके लिए रोजाना सूर्य नमस्कार, कपालभाति, भ्रामरी, उज्जायी, अनुलोम विलोम , शीतली और शीतकारी अवश्य शामिल करें

त्रिकोणासन e1704862915873

जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए योगासन

त्रिकोणासन

यह आसन टांगो, घुटनों और टखनों रो मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे कमर दर्द से राहत मिलती है।

मंडूकासन

इस आसन को करने से पैंक्रियाज में इंसुलिन बनेगा। साथ ही आपको जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी।

भुजगांसन

इस आसन को रोजाना करने से जोड़ों के दर्द की समस्या दूर हो जाती है।

मर्कटासन

इस आसन को करने से आपके शरीर में मजबूती आएगी। साथ ही वजन कम करने में फायदेमंद होता है।

शलभासन

वजन कम करने के साथ बॉडी को फिट बनाने के लिए शलभासन फायदेमंद होता है। इसे करने से आपकी कमर और पीठ दोनों ही मजबूत बनती है।

उष्ट्रासन

इस आसन को रोजाना कम से 4-5 मिनट करें। इससे आपके जोड़ों का दर्द आसानी से दूर हो जाता है।

मकरासन

इस आसन से पूरे शरीर को लाभ मिलता है।

धनुरासन

यह आसन आपके जोड़ों के दर्द को दूर करने के साथ पीठ को भी मजबूत बनाता है।

अंततः निष्कर्ष यह निकलता है कि यदि नियमित योग का अभ्यास किया जाए तो हमारे शरीर के जोड़ों के दर्द को काफी हद तक कम करके उसे दूर भी किया जा सकता है इसीलिए रोगों से बचने के लिए नियमित योग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें खुश रहें

 

अलका सिंह, योगा एक्सपर्ट

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Ram Mandir के निर्माण पर भोजपुरी आस्था के बैनर तले एक भजन हुआ रिलीज

 

Share This Article
Leave a comment