Narmada River के जल को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Narmada River को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
Narmada River को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

श्री मीणा ने अपने उध्बोधन में कहा कि Narmada River की निर्मल धारा लगातार प्रवाहित होती रहे,इसके लिये नर्मदा जी का जल स्वच्छ व प्रदूषण से मुक्त रखे

बड़वाह। Narmada River परिक्रमा पर बड़वाह पधारे अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के प्रदेश संयोजक श्री केवलरामजी मीणा,हरदा अपने 8 सदस्य परिक्रमा वासियों के दल के साथ स्थानीय नागेश्वर मंदिर कम्युनिटी हॉल में पधारे,श्री मीणा ने अपने उध्बोधन में कहा कि,मां नर्मदा की निर्मल धारा लगातार प्रवाहित होती रहे,इसके लिये Narmada River का जल स्वच्छ व प्रदूषण से मुक्त रखे ।

इस अवसर पर स्थानीय गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य में पैदल परिक्रमा वासियों के भोजन व्यवस्था में सेवा प्रदान कर रहे प्रवीण श्रीमाली,शैलेन्द्र शर्मा,कमलसिंह तंवर एवं अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ लघु दीदी परिक्रमा विंग राष्ट्रीय संयोजक रविंद्र दुबे रवि ने समस्त परिक्रमा वासियों का स्वागत किया एवं परिक्रमा वासियों के अनुभव सांझा किये ।

 

सचिन शर्मा,  बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – ShreeRam जन्मभूमि क्षेत्र में 22 जनवरी को होगी अयोध्यापति ShreeRam मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा

Share This Article
Leave a comment