मौलिक अधिकार,मोटर एक्ट, नैतिक शिक्षा,स्वच्छता सहित दी कानूनी जानकारी
आंचलिक खबरें/ब्यूरो
शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली/देवसर- नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश आर.एन.चंद के निर्देशन एवं तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष डीजे सुधीर सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को समय दोपहर मध्यावकाश में आर.एस. पब्लिक स्कूल देवसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश श्याम सुंदर झा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम आरंभ के प्रथम कड़ी में मां वीणा वादिनी के छायाचित्र पर धूप दीप अर्पित किया गया एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला न्यायाधीश श्री राठौड़ के द्वारा विद्यार्थियों को मोटर एक्ट अधिनियम की जानकारी देते हुए बगैर लाइसेंस और बीमा के गाड़ी नहीं चलाने की नसीहत दी गई।साथ ही नैतिक मूल्यों की जानकारी देते नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया गया।वहीं जिला न्यायाधीश श्याम सुंदर झा के द्वारा छात्र-छात्राओं से जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि बिना संस्कार के बच्चों को कुछ भी प्राप्त नहीं होता।उन्होंने कहा कि हम भी कभी आप लोगों के जैसे ही बच्चे थे और आज आप के सामने बैठे है,जिसका श्रेय माता पिता भाई गुरुजनों को जाता है।वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं से विशेष आग्रह किया कि कभी झूठ न बोलें और दुसरों को अपनी वाणी व्यवहार से आहत न करें।उन्होंने कहा कि हर काम में लिमिट का विषेश ध्यान हम सभी को रखना चाहिए।साथ ही कानून का पालन करने एवं अपराध से कोसों दूर रहने की समझाइश दी गई।वहीं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पीएलबी अमरीश पाठक द्वारा किया गया तो आभार संस्था प्रधान अरूण कुमार मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।इस दौरान पत्रकार गणेश चतुर्वेदी एवं विद्यालयीन शिक्षकों में संगीता राय, अनिल कुमार मिश्रा,रिचा सोनी,प्रदीप मिश्रा,निर्मला पाठक,विपिन तिवारी सहित विधिक सेवा से अमित सिंह व मुंशी शिव सिंह चौहान सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे।