झाबुआ , सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार फाउडेशन संस्था द्वारा, आज दिनांक 21 नवबंर 2022 को पेटलावद में लगे मेले में, नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य नशीले पदार्थ/द्रव्य के सेवन के बारे में जनता में जागरूकता लाना है। मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्ति एक स्थाई दुनिया का लक्ष्य है। पुरी दुनिया मादक पदार्थों की लत का सामना कर रही है, जिससे समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है, नशा मुक्ति का यह प्रयास जनता को जागरूक कर नशें की लत से छुटकारा दिलाने में सहायक होगा। यह सार्थक प्रयास कलाकार श्रीमती अनु भाबोर, श्रीमती कुसम भुरिया, एवं विजय गामड़ द्वारा किया गया।