मानव श्रृंखला रही अभूतपूर्व,उत्साह से लबरेज स्वतः श्रृंखला से जुड़े लोग-आंचलिक ख़बरें-संतोष कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 185

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल,जीवन,हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन में बाल-विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिये दिन के 11:30 से 12:00 बजे तक बनने वाली मानव श्रृंखला पुरे जिले मे अभूतपूर्व रही,लोग सब्बाथ ही मानव श्रृंखला मे अपनी-अपनी भागीदारी दी, हाथो मे हाथ,नारे लगाते हुये मानव श्रृंखला मे शामिल लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था,वही क्लासिक पब्लिक स्कूल सहित कइ स्कुलो की छात्र-छात्रायें हो या आंगनबाड़ी सेविका या अन्य जनप्रतिनिधि , जन वितरण प्रणाली ने अपनी-अपनी बडी़ भागीदारी देकर बनाने वाली मानव श्रृंखला मे चार-चाँद लगा दी !

ज़िला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की मानव श्रृंखला को लेकर जो तैयारी की थी वो बिल्कुल फलीभूत दिखी !

डीएम शीर्षत कपिल अशोक,एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश,ज़िला प्रभारी सचिव लोकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार झा एवं ज़िला प्रशासन के कई पदाधिकारियों सहित कई जन प्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच दरभंगा सीमा से सटे सकरी जीरोमाईल पर बनी मानव श्रृंखला मे भाग लिया,जहाँ मिथिला की परम्परा के अनुसार उन्हें पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया,पुरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरा से वीडियोग्राफी कराई जा रही थी वही कार्यक्रम मे कला-जत्था की टीम द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जो देखते ही बन रहा था !

सभी ने मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत नशा मुक्ति , दहेज , बाल विवाह के उपलक्षय मे जागरूकता के लिये बनने वाली मानव श्रृंखला की तारीफ कर रहे थे वही कूछ लोगो ने कहा ये यह तभी सफल होगा जब लोग खुद जागरूक होकर अपने -अपने जीवन मे उतारेंगे ,लोगो को खुद पहल कर नीतीश कुमार की योजना को धरातल पर उतारने के लिये कृतसंकल्पि होना होगा !

Share This Article
Leave a Comment