संत Guru Ravidas (गुरु रविदास ) का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया:अभिषेक मारवाड़ी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
संत Guru Ravidas (गुरु रविदास ) का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया
Saint Guru Ravidas: गांव मुन्नारेहडी में संत गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा व 647 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। मास्टर दलबीर सिंह व अजय ने बताया कि संत कभी भी एक जाति के नही होते संत तो सभी के पूजनीय होते हैं। Guru Ravidas जी को भारत में ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व में माना जाता है व उनके बताए गए आदर्शो पर सभी को चलना चाइए।
 संत Guru Ravidas (गुरु रविदास ) का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया
संत गुरु रविदास जी शोभा यात्रा
गुरु ही व्यक्ति के अंधकार रूपी जीवन में प्रकाश अर्पण करता है। गांव में गत वर्ष की भांति सोभा यात्रा अबकी बार भी समस्त 36 बिरादरी के सहयोग व भाई चारे के तन मन धन, सेवाभाव से शांति पूर्ण तरीके से मनाई गई। मुन्नरेहडी में सभी बिरादरी समूचे भाईचारे के साथ निवास करती है। हम अपने गांव की तरह सभी भारतवर्ष के लोगो को समूचे भाईचारे से रहने व गुरू जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए भी अपील करते हैं। गुरु बिना ज्ञान अधूरा होता है। इस मौके पर अभिषेक बैंकर ,अशोक,विक्रम ,संजू मास्टर, फगु राम,राजा,अर्जुन,रिंकू,सतीश, कुलदीप , बलजीत और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Saint (संत) किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी के होते हैं:गोन्दर

गांव बस्तली में Saint Guru Ravidas जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। निसिंग क्षेत्र के अन्य गांवों में भी जयंती पर शोभायात्रा तथा झांकियां निकाली गई। पीछे श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। विधानसभा नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक सुपुत्र एंव वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर का गांव बस्तली में पहुंचने पर मंदिर कमेटी ने जोरदार स्वागत किया।
 संत Guru Ravidas (गुरु रविदास ) का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया
वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ढोंग, पाखंड, आडम्बर, जाति पाति, छुआछूत के प्रबल विरोधी तथा मानवता, समतामूलक समाज के प्रबल समर्थन थे।राजीव गोन्दर ने हल्का नीलोखेड़ी के तीन दर्जन गांवों में पहुंच कर गुरु घर में माथा देख कर सुख समृद्धि की कामना की और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
वरिष्ठ नेता गोन्दर ने कहा कि गुरु जी ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया था। उनकी दृष्टि में हर वक्त जाति एवं धर्म के लोग बराबर थे और मानवता की बात करते थे। उन्होंने कहा कि लोग गुरु जी के बताए मार्ग पर चले हैं और अपने लक्ष्य में सफल भी हुए हैं। नई पीढ़ी के युवाओं को गुरुजी के दिखाई रास्ते का अनुकरण करना चाहिए। संत किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी के होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और भगवान के अनुयाई थे।

संत Guru Ravidas (गुरु रविदास ) ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम किया

Saint Guru Ravidas (गुरु रविदास) ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि संत Ravidas Ji ने अपना पूरा जीवन जाति और वर्ग के आधार पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। गोन्दर ने कहा कि Guru Ravidas Ji ने समाज से धर्म जाति के भेदभाव को खत्म किया। उन्होंने समाज को समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि मानव जाति या धर्म से नहीं बल्कि वह अपने अच्छे कामों से जाना जाता है।गोन्दर ने कहा कि हमें सभी को संत रविदास द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने समाज समाज को अंगूर के गुच्छा की भांति एक रहने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि समाज की एकता से ही समाज का सुधार हो सकता है और अच्छी शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है।गांव गोन्दर, डाचर,निसिंग शहर,साम्भली,बस्तली,अमुपूर,मोहड़ी,माजरा रोड़ान,कोयर,निगदु,जाम्बा आदि तीन दर्जन से अधिक गांवों में जाकर गुरू रविदास मंदिर में माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर संजय बस्तली, सुमित, शिवनंदन शर्मा,डा रोहतास,सुरेश शर्मा,धूप सिंह,गजे सिंह, अशोक कुमार, रोहित, दलबीर चौकीदार, पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर कृष्ण पहलवान,सुनील सरपंच,मेघराज राणा सरपंच,अमरजीत सरपंच,पाला राम गोन्दर,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत,सुखदेव सग्गा,एडवोकेट मदन लाल,रामपाल बाकीपूर,रामफल जुण्डला,तारा चंद भौरिया,मुकेश गोन्दर,विजय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
निसिंग/25 फरवरी/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment