सुशासन बाबू के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ-आंचलिक ख़बरें-बाबुल कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 38

प्रशासन ले रही है गहरी नींद।
:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित जनता रोड स्थित संत मेरी प्ले स्कूल का है।
बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़।
बताते चलें की जब-13/03/2020-को ही सुशासन बाबू आदेश जारी कर दिए की सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय बंद रहेंगें। लेकिन फिर भी कानून को ताक पर रख कर चला रहे हैं विद्यालय।
नाहीं किसी का डर नाहीं किसी का भय।
अपने फायदे के लिए निजी विद्यालय के प्रिंसिपल एवं शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़।
अब देखना लाजमी होगा की खुलेआम बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे विद्यालयों पर क्या कार्यवाही की जाती है।
या मिलीभगत से बात को दबा दिया जाता है।
जब की कई देश कोरोना वायरस को लेकर परेशान हैं।
परेशान हीं नहीं जिंदगी और मौत का सवाल है।

Share This Article
Leave a Comment