CUET-PG Result 2024:एनटीए सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी! चेक करे स्कोर कार्ड

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
CUET-PG Result 2024: एनटीए सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी! चेक करे स्कोर कार्ड

CUET-PG Result 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज  सीयूईटी-पीजी 2024  (कॉमन यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट) PG परिणाम घोषित कर रही है यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने 12 अप्रैल को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एनटीए कल सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करने के लिए काम कर चुकी है। सीयूईटी में प्राप्त इन अंकों का उपयोग कई भारतीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है ।

CUET-PG Exam Result (सीयूईटी पीजी परीक्षा परिणाम) 2024

जानकारी के लिए हम आपको बता दे की NTA ने आज यानि 13 April 2024 को CUET-PG का परिणाम घोषित कर दिया है परिणाम देखने के लिए आप सरकारी रिजल्ट डॉट कॉम पर विजिट करे। निम्न स्टेप फॉलो करे और परिणाम देखे:-

  • Visit sarkariresult.com
  • रिजल्ट वाले ऑप्शन में जाये
  • CUET  रिजल्ट पर क्लिक करे
  • इसके बाद आप अपना CUET रेजिट्रेशन नंबर डालें
  • आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा
  • अब आप इसको प्रिंट कर सकते है

जानिए सीयूईटी पीजी परीक्षा की शुरुआत कब हुई

28 March 2024 को संपन्न हुई CUET-PG परीक्षा में  4.62 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। CUET-PG 2024 के लिए 4,62,725 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा यह परीक्षण में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी थी।” सीयूईटी पीजी 15 दिनों तक 250 से अधिक शहरों में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत के बाहर के नौ शहर भी शामिल थे।

CUET-PG Result 2024: एनटीए सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी! चेक करे स्कोर कार्ड

NTA ने इस साल 11 से 23 मार्च और 27 और 28 मार्च को सीयूईटी (पीजी) आयोजित करवाई थी। UGC के प्रमुख ने कहा कि CUET-PG परीक्षा भारत के 253 शहरों में स्थित 565 विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। और नौ शहर भारत के बाहर थे। जिनमे दुबई, काठमांडू,  मनामा, मस्कट, दोहा रियाद, ओटावा, अबू धाबी, और वियना शामिल थे।

केंद्रीय और राजकीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की शुरुवात सन 2022 में की गयी थी और सन  2023 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पीजी) में 4.5 लाख उमीदवारो ने भाग लिया था

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े –Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल का रिजल्ट जारी, यहाँ से चेक करें और जानिए महत्वपूर्ण जानकारी

Share This Article
Leave a comment