भूमि स्वामियो को भू अभिलेखो की प्रतियो का कियोस्क सेंटर पहुचकर कलेक्टर ने किया वितरण-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 04 at 4.06.55 PM

निर्धारित शुल्क जमा कर सरलता के साथ अपना भू अभिलेख प्राप्त कर सकते है भूमि स्वामी

सिंगरौली
कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा आज कलेक्ट्रेट तिराहे पर स्थित एमपी आन लाईन कियोस्क सेंटर मे पहुचकर उपस्थित भूमि स्वामियो को उनके भू अभिलेखो की प्रतियो को अपने हाथो द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी ने भूमि स्वामियो को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य शासन के मंशानुसार अब भूमि स्वामियो को अपने भूमियो के रिकार्ड हेतु तहसीलो का चक्कर नही लगाना पड़ेगा बंल्कि अब गावो या नजदीकी कस्बो में संचालित एमपी आन लाईन के कियोस्क सेटर में निर्धारित राशि जमा कर कम समय में अपने भूमियो का रिकार्ड प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा खसरा या खाता जमा बंदी पंचशाला निस्तारक पंत्रक ए-4 आकार में नक्शे की प्रति प्रथम पृष्ट के लिए 30 रूपये एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ट के लिए 15 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। उन्होने कहा कि यदि इससे अधिक राशि की माग की जाती है तो इसकी शिकायत एमपी आन लाईन कस्टमर केयर 0755 6720200 पर कर सकते है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, लोक सेवा प्रबंध रमेश पटेल, पुष्पराज सहित मीडिया कर्मी, आम नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment