उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत खंडेहा ग्राम पंचायत में, अनिल कुमार निगम पुत्र ललित बिहारी निगम ने, मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल में प्रार्थना पत्र दिया है कि, मेरे चक के पश्चिम से दक्षिण की ओर 15 कड़ी का चक मार्ग गया है ।और उस पार ननकू यादव पुत्र सूरिजपाल यादव का चक मेन रोड से लगा हुआ, मेरे और चक के उस पार है । लेकिन चकबंदी विभाग के लेखपाल सुरेंद्र कुमार ने, वहां पर रिपोर्ट में दर्शाया है कि मार्ग वाली शिकायत अनिल निगम की झूठी है ।और चक मार्ग खुला है, लेकिन जब उसकी पड़ताल हुई तो, वहां पर वास्तव में रास्ते में ननकू यादव ने पत्थर की खखड़ी से रास्ता रोक शुरू में ही 50 फिट की लंबाई तक अर हर बोई है। प्रार्थना पत्र में अनिल निगम ने दोबारा शिकायत तहसील मुख्यालय में की, लेकिन उसमें भी उसे परेशान करने के लिए चकबंदी विभाग पैसा लेकर, ननकू यादव द्वारा अरहर की फसल बोई गई है। और हल्का चकबंदी लेखपाल अभी भी इस अरहर पर पर्दा डाले हुए हैं ।और वहां पर रास्ता अवरुद्ध हो गया है प्रार्थी अधिकारियों से उम्मीद करता है कि उसे न्याय मिलेगा और चक मार्ग खुलेगा।