नरेंद्र शुक्ला
हरदोई /बिलग्राम विकास खण्ड ग्राम पंचायत छिबरामऊ के टेक्चन्द्र पुत्र निशान ने शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आज से लगभग चार वर्ष पूर्व प्रवीण सिंह अम्बरीश सिंह उर्फ वन टू सिंह पुत्र गण चन्द्रभान सिंह श्रीमती राधा सिंह तत्कालीन प्रधान पति चन्द्रभान सिंह रामचन्द्र पुत्र बैजू निवासी निवासी छिबरामऊ तहसील बिलग्राम जनपद हरदोई ने भगवान बुद्ध का चबूतरा गिराने का प्रयास किया था जिस पर टेक्चन्द्र पुत्र निशान ने जू डी पूर्वी हरदोई में मूलवाद सख्या 839/2020 टेक्चन्द्र आदि बनाब अम्बरीश सिंह आदि स्टेय का दाखिल किया जिस पर माननीय न्यायालय ने शौचालय निर्माण पर रोक लगाते हुए आदेश पारित है स्टेय आज भी प्रभावित है दिनांक 19जुलाई 2023 को प्रवीण सिंह अम्बरीश सिंह पुत्रगण चन्द्रभान सिंह राधा सिंह पत्नी चन्द्रभान सिंह रामचन्द्र पुत्र बैजू लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल मुकेश कुमार खण्ड विकास अधिकारीआल मोहम्मद काजी बिलग्राम आदि लोग शौचालय का निर्माण पुनः करने का प्रयास कर रहे थे जब टेक्चन्द्र ने लेखपाल मुकेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी आल मोहम्मद काजी बिलग्राम को न्यायालय का आदेश दिखाया तो लेखपाल मुकेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी आल मोहम्मद काजी बिलग्राम ने कहा ऐसे स्टेय आदेश तमाम बने रहते है हम ऐसे स्टेय आदेशो को नही मानते है हम केवल जिला अधिकारी के आदेश व अपने आदेशो को मानते है न्यायालय में पागल लोग बैठे रहते है न्यायालय के आदेश की कापी फाड़कर फेक दी
हरदोई उत्तर प्रदेश में दबंगो व विकास खण्ड अधिकारी व हल्का लेखपाल मुकेश कुमार ने माननीय न्यायालय न्यायालय ने के आदेशों की उड़ाई धज्जियां

Leave a comment