त्रिवेणीगंज मुख्यालय बाजार में इंसाफ मंच के मोहम्मद जहांगीर खान और आइसा के डॉ. अमित के नेतृत्व में माले,राजद,बहुजन क्रांति पार्टी,जाप,रालोसपा,इंसाफ मंच के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क जाम और दुकान बंद करवा के सीएए ,एनआरसी,एनपीआर के खिलाफ रोषपूर्ण पर्दशन किया। बन्द के दौरान लगातार सरकार विरोधी नारा लगता रहा ,बाद में ये पर्दशन ब्लॉक चौक पर सभा में तब्दील हो गया जहाँ पर बन्द समर्थको ने संविधान के प्रस्तावना को पढा। सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि सरकार लगातार हमारे नागरिकता पर सवाल उठा कर जनता को गुमराह कर रहा है,आम जनता का मांग है ।नागरिक संसोधन कानून वापस लिया जाय और एनपीआर, एनसीआर पर रोक लगाई जाए। सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के जिला सचिव नेता मोहम्मद सनाउल्ला ने कहा की ये काला कानून पूरे देश के दलित ,पिछड़े,आदिवासी,अल्पसंख्यक के खिलाफ एक साजिश है इस कानून को सरकार अपने जिद से हटकर भारत के सारे नागरिको को लेकर चलने का प्रयास करना चाहिए वरना हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे ।इस मौके पर माले के ,गीता देवी,बिमला देवी,दुलारी देवी,प्रमिला देवी ,शिनारायन,चन्द्रकिशोर यादव राजद के बसन्त कुमार,अभिषेक कुमार,बहुजन क्रांति मोर्चा के बिपिन कुमार,दिलीप यादव,मो जुबेर, अभिनन्दन ऋषिदेव,मनोज राम इमारते शरिया के हम्माद अहमद आदि लोग मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज में एनआरसी,एनपीआर के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार
