छपरा समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने पशु एवं मत्स्य पालन समेकित विकास के लिए पालन भर्मण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में फलने फूलने वाले उद्योग को सरकार बढ़ावा दे रही है । ग्रामीण इलाके का समेकित विकास करना सरकार का लक्ष्य है । जिला के चयनित उद्यमियों और मत्स्य पालन के तौर तरीकों को जानने समझने के लिए एक टूरिस्ट बस ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए हुए सारण जिला के जलजमाव वाले इलाके में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ साथ पशुपालन को भी प्रोत्साहित करने की योजना पर काम किया जाएगा। साथ ही चवर का भी विकास किया जाएगा जिसमे मत्स्य पालन के साथ ऊपर बिजली का कार्य और निकाली गई मिट्टी पर वृक्षा रोपण का कार्य किया जाएगा। जो किसानों के लिए लाभ प्रद होगा। और ये बस वैसे किसानों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य करेंगे।