कालाढूंगी सफाई कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आज तक उनकी इस समस्या समाधान नहीं हो पाया है
कालाढूंगी सफाई संघ के अध्यक्ष जीवन बाल्मीकि ने कहा कि करोनाकाल के दौरान हर मोर्चे पर चट्टान की तरह खड़ा होकर सफाई कर्मियों कार्य कर लोगो की जान बचाई ।
लेकिन प्रदेश सरकार के उदासीन रवैए के चलते सफाई कर्मी आज मात्र 7000 हजार रूपए माह में अपना जीवन यापन करने को मजबुर है । सभी सफाई कर्मियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक प्रदेश सरकार हमारी 11 सूत्री मांगों का पूरा नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा।