Bahraich News : बहराइच के महसी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल जो और भी गर्म होता जा रहा है। सोमवार को बहराइच में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए। दो समुदायों के बीच हुई गोलीबारी और पथराव में राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई और उनके परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
कैसे शुरू हुआ Bahraich में विद्रोह
बैंड-बाजा के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। महाराजगंज कस्बे में अब्दुल हमीद के घर के सामने जब जुलूस पहुंचा तो एक खास समुदाय के लोग वहां पहुंचे और डीजे बजाने के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। आरोप है कि एक खास समुदाय के लोगों ने विसर्जन जुलूस पर पथराव किया। उन्होंने छतों पर रखे पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया।
कुछ ही देर बाद पत्थरबाजी के बीच फायरिंग भी शुरू हो गयी । इस मामले में गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज ले जाया गया डॉक्टरों ने राम गोपाल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महराजगंज क्षेत्र में बवाल मच गया। दोनों पक्षों की ओर से पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल भारी फोर्स बुला ली गई। माहौल तनावपूर्ण होने पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान कई दुकानें जला दी गईं। गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं। उपद्रव में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। रविवार रात को तनाव पूरी रात बना रहा। पुलिस को भी बुलाया गया, लेकिन सोमवार को जब रामगोपाल का शव गांव पहुंचा तो फिर से बवाल शुरू हो गया।
त्रिशूल और लाठी लेकर हजारों किसान शवयात्रा के रूप में तहसील की ओर कूच कर रहे थे। इस दौरान भीड़ बढ़ती जा रही थी। डीएम और एसपी भी वहां पहुंचे। गुस्साई भीड़ के हाईवे पर पहुंचते ही एक कार में आग लगा दी गई। कई अन्य कारों को नुकसान पहुंचाया गया। आगजनी की गई। साथ ही सीएम योगी पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। डीजीपी ने सीएम योगी से बात की है।
Bahraich में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद
बहराइच में बढ़ते उपद्रव के बीच इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश खुद बहराइच पहुंचकर कमान संभाल रहे हैं। दंगाइयों को भगाने के लिए वे रिवॉल्वर लेकर सड़क पर उतर आए हैं।
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : क्या योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की स्थिति को बदल पाएंगे?