Tribals की बस्ती को उजाड़ने को लेकर आदिवासियों ने तहसीलदार के सामने जान देने की बात की
चित्रकूट। एक्सप्रेस वे रोड को लेकर फिर गरमाया माहौल। कर्वी तहसील के ग्राम अकबरपुर प्रधान पति शंभू सिंह चंदेल ने खनिज माफियाओ से मिलकर एक्सप्रेस वे की रोड में परिवर्तन करने के लिए पहले अधिकारियों को गुमराह कर Tribals की बस्ती को उजाड़ने का ठेका ले रखा हुआ है।
जहाँ Tribals के बीच ग्राम अकबरपुर के बुद्ध नगर पहुंचे तहसीलदार से नाराज बस्ती वालो ने कर्वी तहसीलदार के सामने अपनी जान देने की बात कह डाली अगर ऐसी घटना होती है तो आखिर इसका जुम्मेदार कौन होगा।

वही Tribals का कहना है कि पहले भी प्रधान पति शंभू सिंह चंदेल ने हम लोगो मकान गिरवाने को लेकर धमकी दे चुका है जिसकी शिकायत हम लोगो द्वारा जिला प्रशासन से की जाएगी वही Tribals का कहना है कि रोड में परिवर्तन किया तो हम लोग अपनी जान दे देंगे जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जब हमारे संवाददाता ने तहसीलदार से बात करनी चाही तो उनका फोन कवरेज एरिया के बाहर बता रहा था। वही जब एसडीएम से संपर्क करना चाहा तो एसडीएम ने फोन उठाया उचित नहीं समझा जिससे स्पष्ट होता है की जिम्मेदार अधिकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दिशा निर्देशों का कितना पालन करते हुए नजर आ रहे हैं जो सरकारी मोबाइल नंबर पर लोगो से बात करना या उठाना उचित नहीं समझते।
आंचलिक खबरे,अश्विनी श्रीवास्तव
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – UP CM के निर्देशों के अनुसार चित्रकूट में स्वच्छता अभियान शुरू