सर्राफा एसोसिएशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में एसपी हरदोई का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और पुलिस में सदैव सहयोग की भावना बनाये रखे :
शाहाबाद में सर्राफा एसोसिएशन के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मो0 चौक स्थित गायत्री शक्ति पीठ में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे एसपी अमित कुमार का सर्राफा व्यापारियों ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा में पुलिस सदैव कार्यरत है। शासन की मंशा के अनुसार काम करना और पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ता बनाने पर उनका जोर रहा है।जनपद की कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा।उन्होंने कहा कि आम आदमी की सबसे बड़ी परेशानी जाम और यातायात होती है।वह उनकी पहली प्राथमिकता है।नगर को जाम मुक्त बनाने का प्रयास सभी को करना होगा इसके लिये व्यापारी जागरूक हो और अपनी दुकानों को अपनी हद में लगाये।नगर में बढ़ रही चोरी-लूट की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि वह घटना के पूर्व कार्रवाई पर ज्यादा भरोसा करते हैं।इसलिए ऐसी घटनाएं न हों,इसके लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।और अभी हाल की घटनाओं का खुलासा भी हुआ है।एसपी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे रिश्ते बनें,आम आदमी के लिए पुलिस सुलभ रहेंगे,यही उनका प्रयास रहेगा।एसपी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वे अपनी दुकानों में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाये।साथ ही अपनी दुकान के बाहर लगे कैमरे का फोकस अपने पड़ोस की दुकान पर अवश्य रखे क्योकि चोर जिस दुकान में चोरी करते है उसके कैमरे को क्षतिग्रस्त कर देते है।एसपी ने कहा कि कभी भी कोई व्यापारी बेहिचक अपनी समस्या को लेकर उनसे मिल सकता है।शाहाबाद पुलिस भी सुरक्षा के प्रति सजग रहकर कार्यरत है।विशिष्ट अतिथि एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन स्तर पर शाहाबाद व्यापारियों को कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी और व्यापारी से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी प्रशासन स्तर पर सभी पात्र व्यापारियों को मिलता है।कार्यक्रम के संयोजक और सर्राफा एसोसिएशन के संस्थापक भाजपा नगर अध्यक्ष अमर रस्तोगी ने सर्राफा व्यापारियों की तरफ से प्रशासन और पुलिस को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने में प्रशासन की भूमिका सराहनीय है।उन्होंने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा बताए गए सुझाबो पर व्यापारीगण अमल करेगे।कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष प्रकाश रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन हाकिम सिंह ने किया।इस कार्यक्रम में तहसीलदार अवधेश कुमार,कोतवाल संत प्रसाद उपाध्याय,संरक्षक नवल रस्तोगी,महामंत्री संजू श्रीवास्तव,शिव प्रकाश,प्रमोद रस्तोगी,अभय मिश्रा,सुनील,पवन,इंद्रमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से अभिषेक शुक्ला की रिपोर्ट…