किंग न्यूज़ चित्रकूट उत्तर प्रदेश मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कोनिया में सार्वजनिक शौचालय में खूब जमकर किया लीपापोती देखने में खूबसूरत है मगर खूबसूरत काम करने में नहीं है शौचालय का गड्ढा सिर्फ ईटों से जोड़कर बनाया गया है उस में गड्ढा नहीं किया गया आप खुद सोच सकते हैं कि वह कितने दिन चलेगा आखिर सरकारी पैसे का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. किसी भी चीज को अच्छे तरीके से गवर्नमेंट सरकार पैसा देती है उसका निर्माण अच्छे से क्यों नहीं किया जाता क्या झोली भरने के लिए पैसा आता है पंचायत सेक्रेट्री कमलेश कुमार जमकर किया खूब घोटाला 5 साल प्रधान के कार्यकाल बीतने के बाद फिर से 5 वर्ष आने को तैयार हैं क्या इसी तरह लूटपाट चलती रहेगी देखना यह है कि आगे क्या होता है या सरकार कुछ अहम कदम उठाएगी या लोग ऐसे लूटते रहेंगे और एक खास खबर यह भी है कि वहां शौचालय में पानी की सुविधा भी नहीं है दूसरे जगह से कनेक्शन कर दिया गया है हो सकता है कि बोर का भी पैसा पास हो गया होगा कागज में लेकिन अभी तक सामने नहीं आया देखो कितने दिन तक किए छिपा रहता है