श्री संकट हरण Hanuman Mandir में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के 21 और 22 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन
चित्रकूट। मऊ तहसील अंतर्गत छिवलहा ग्राम पंचायत के आगे बाबा नीम करौली (छिवलहा)मऊ चित्रकूट प्रयागराज बांदा चित्रकूट मार्ग में स्थित श्री संकट हरण Hanuman Mandir में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है। जिसके अनुसार Hanuman Mandir में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा से मंदिर की शोभा बढ़ जाएगी।
Hanuman Mandir में कार्यक्रम श्री रामोत्सव का आयोजनआगामी 21 जनवरी को अखंड कीर्तन के साथ प्रारंभ होगा। अगले दिन भगवान राम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में सुबह से ही उत्सव कार्यक्रम की तैयारी है। इसीलिए 22 जनवरी को अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति और हवन के साथ दोपहर 1:00 बजे समापन,एवं 1 बजे से विशाल भंडारे के साथ पूर्णतः संपन्न किया जाएगा।

डॉ अशोक तिवारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव बाबा नीम करोली महाराज की कृपा से हम श्री रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं उनकी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है । और मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाराज जी की कृपा से कार्यक्रम भव्यता के साथ सकुशल संपन्न होगा डा.अनिल त्रिपाठी ने सभी क्षेत्रवासियों से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया है।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन रामायण मेला परिसर में संपन्न हुआ