CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन रामायण मेला परिसर में संपन्न हुआ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन CM Group Marriage कार्यक्रम का  राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में आयोजन किया गया

चित्रकूट। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में माननीय सांसद बांदा /चित्रकूट आर के सिंह पटेल, मां सदस्य विधान परिषद जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, मां अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट पंकज अग्रवाल, मां अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चंद्र प्रकाश खरे की उपस्थिति में किया गया।

CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
CM Group Marriage कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

मां सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल ने वर वधू को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब से माननीय मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार ग्रहण किया है तो उन्होंने गरीब कन्याओं की शादी करने का संकल्प लेते हुए यह CM Group Marriage योजना को लागू किया है, उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में बांदा चित्रकूट में लगभग तीन हजार गरीब पुत्रियों की शादी प्रति वर्ष हो रही है।

मैं चित्रकूट की पावन धरा से माननीय मुख्यमंत्री जी को नमन करता हूं और मां प्रधानमंत्री जी को भी नमन एवं वंदन करता हूं उन्होंने कहा कि अयोध्या में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया है जो कल भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी पांच सौ साल से यह प्रतिज्ञा चल रही थी।

जो यह आज प्रतिज्ञा पूरी हुई 22 जनवरी 2024 को सनातन धर्म के लोगों के बीच में दीपावली का महोत्सव हो रहा है और श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी आप सब लोग अपने-अपने घरों पर दीप जलाएं और भगवान श्री राम का पूजन करें भारत हमारा फिर से सोने की चिड़िया बनेगा सभी लोग स्वालंबी बने।

विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की गारंटी है वर्ष 2047 तक भारत विश्व का गुरु अवश्य बनेगा यह हम सब लोगों की सफलता का सार्थक प्रयास रहेगा उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है की कोई दुन दुखी ना रहे जिसको देखते हुए आज माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी ने गरीब कल्याण की योजनाओं को संचालित करके गरीब लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब की गारंटी की गाड़ी गांव गांव चलाई जा रही है जो लोग योजनाओं से वंचित रह गए हैं वह गांव में लाभ ले।

उन्होंने कहा कि CM Group Marriage योजना के लागू होने से गरीब कन्याओं का विवाह शासन प्रशासन द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है कहा कि बच्चों को पढ़ाये और आगे बढ़ाएं यह विकसित भारत की संकल्प यात्रा का कार्य है उन्होंने कहा , जो शिक्षा की शेरनी का दूध पियेगा वही आगे बढ़ेगा जो नहीं पिएगा वह पीछे रहेगा, उन्होंने कहा कि आज जो वैवाहिक जोड़े जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं और वह जो सात वचनों का संकल्प लिया है उसमें से एक वचन मेरे द्वारा भी ले की नशा मुक्ति नहीं करेंगे तो आप लोगों का सुखमय जीवन बीतेगा मेरी यही सबसे शुभकामनाएं है,*जब तक गंगा यमुना में पानी रहे तब तक आपकी जिंदगानी रहे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि CM Group Marriage योजना के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में 898 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है

aanchalikkhabre.com CM Group Marriage.jpg1

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि CM Group Marriage योजना के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में 898 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 184 जोड़ों का विवाह पूर्व में संपन्न कराया गया है आज 281 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें से 264 जोड़ों का विवाह CM Group Marriage के तहत संपन्न कराया गया है उसमें बौद्ध धर्म के अनुसार 20 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया है,

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रति जोड़ा 51 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त होती है जिसमें 10 हजार रुपए की वैवाहिक सामग्री एवं 6 हजार रुपए वैवाहिक कार्यक्रम व्यवस्था में खर्च किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। उप निबंधक कर्वी राजेश कुमार सिंह द्वारा वर वधुओं का वैवाहिक रजिस्ट्रेशन भी किया गया। CM Group Marriage कार्यक्रम का हिंदू रीति रिवाज के साथ गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक पंडित श्री राम नारायण त्रिपाठी जी एवं उनके उपाचार्यो द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधित्व शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, हरि ओम करवरिया, सुरेश अनुरागी, श्रीमती साधना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए

इसके अलावा उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय ,मऊ राम जी मिश्रा, पहाड़ी दिनेश कुमार मिश्रा, रामनगर शैलेंद्र सिंह, मानिकपुर धनंजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं घराती बाराती वर वधू सहित आम जनमानस मौजूद रहा।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkharbe

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Police महानिदेशक प्रयागराज द्वारा फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण

Share This Article
Leave a comment