झुंझुनू। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को प्रत्येक मंडल स्तर पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पार्टी के जिला एवं मंडल पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान प्रत्येक मंडल पर कार्यकर्ता सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए जाने वाले उद्बोधन को सार्वजनिक स्थान पर एक साथ बैठकर सुनेंगे तथा बूथ स्तर तक कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगायेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रेरणापुंज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा।