उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस के अवसर पर Sports competitions का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Sports competitions

मानसिक और शारीरिक विकास के लिये Sports है अत्यन्त जरूरी : दीक्षित

झुंझुनू। उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस के अवसर पर Sports प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात: स्थानीय स्वर्ण जयन्ती स्टेडियम में खेलो का उद्घाटन करते हुये जिला एवं सेंशन न्यायाधीश देवेन्द्र दीक्षित ने कहा है कि मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिये खेल बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि खेल हमारी शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ता है तथा रक्त परिसंचरण को नियंत्रित करता है वहीं हमारे शरीर की मासपेशियां एवं हड्डीया मजबूत होती है तथा ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। Sports से समाज में भाईचारा भी बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि Sports का महत्व सिर्फ  शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। खेल एक महान सामाजिक संगठन भी है क्योंकि जब हम Sports खेलते हैं, तो हम ग्रुप में समन्वय और टीमवर्क करते हैं।

यह हमें समान भागीदारी का आदर्श देता है और हमें समानता, समरसता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। खेल में संघटना और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं और हमें सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का एक अद्वितीय माध्यम प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि Sports हमें स्वस्थ, मनोरंजन और संघर्ष करने की क्षमता प्रदान करते हैं।

Sports हमारे शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास और सामाजिक योग्यता को सुधारते हैं। इसलिए हमें नियमित रूप से खेल खेलना चाहिए और उसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए। यह हमारी स्वस्थ और सफल जीवन जीने में मदद करेगा। इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय के जज राजेश कुमार, एससीएसटी न्यायालय की जज सरिता नौशाद, एडीजे संख्या एक सोनिया बेनीवाल, एडीजे संख्या दो अंकित रमन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्वा चतुर्वेदी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋतिका चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट सरिता कायथ, बाल न्यायालय की मजिस्ट्रेट स्वाति पारिक भी उपस्थिी थी।

 Sports competitions

स्वर्ण जयन्ती स्टेडियम में पुरूषों की 400 मीटर की पैदल चाल में वकील दयाराम पटेल, एलडीसी शिव कुमार खेतड़ी व उम्मेद सिंह ने भाग लिया वहीं 100 मीटर पुरूष दौड़ में रोमिला डांगी, प्रदीप कुमार व अभिषेक शेखावत ने भाग लिया वहीं 100 मीटर महिल दौड़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनू  सरिता कायथ, बाल न्यायालय की प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट स्वाती पारिक व वकील लक्ष्मी चौधरी ने भाग लिया। 100 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट सरिता कायथ, द्वितीय स्थान प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट स्वाती पारिक, 400 मीटर पैदल चाल में वकील दयाराम पटेल, द्वितीय शिवलाल न्यायिक कर्मचारी व तृतीय उम्मेद न्यायिक कर्मचारी रहे वहीं 100 मीटर पैदल चाल में रोमिल डांगी प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय व अभिषेक वकील तृतीय स्थान पर रहे।

झुंझुनू एकेडमी में आयोजित बैंड मिन्टन प्रतियोगिता के युगल में उम्मेद भाम्बू व अनुपम शर्मा, अमित शर्मा एवं फारूक अहमद व संदीप मान ने भाग लिया।

न्यायिक स्टाफ  ने वकीलों की टीम को किया पराजित

क्रिकेट प्रतियोगिता में न्यायिक स्टाफ  ने वकीलो की टीम को पराजित किया। वकीलों ने पहले खेलते हुये 97 रन बनाये व ऑल आउट हो गये जवाब में न्यायिक अधिकारियों की टीम ने 101 रन बनाकर विजेता रहे। योगेश नायक को मैन ऑफ  द मैच दिया गया वहीं कैरम प्रतियोगिता में वकील अमित शर्मा, संदीप महरिया, संदीप सैनी ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े :Seema Singhal ने कहा मनुष्य इस संसार में खाली हाथ आया, खाली हाथ ही जाएगा

Share This Article
Leave a comment