Raatyaura करपिया गांव में कुशवाहा बस्ती के पास बेटे के लिए बहू देखने जा रहे पिता की हादसे में दर्दनाक मौंत
कोरांव, प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र के Raatyaura सुभाष मार्ग पर Raatyaura करपिया गांव में कुशवाहा बस्ती के पास बेटे के लिए बहू देखने जा रहे पिता की ईंट लदे ट्रैक्टर से पास लेने के दौरान चपेट में आ जाने मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के जतहरा गांव निवासी प्रेम शंकर केसरवानी (50) पुत्र प्रभू लाल अपने साले के बेटे शिवम निवासी नेवादा थाना कोरांव व पुत्री के साथ बेटे के लिए एक ही बाइक से कोठरी सोनौरी मध्य प्रदेश बेटे के लिए बहू देखने जा रहे थे। बाइक साले का बेटा शिवम चला रहा था बेटी और पिता बाइक पर बैठे थे।
तीनों अभी रत्यौरा करपिया गांव के कुशवाहा बस्ती के पास पहुंचे थे कि ईंट लाद कर जा रहे ट्रैक्टर से पास लेने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे बाइक पर बैठा प्रेम शंकर ट्रैक्टर और ट्राली की चपेट में आ गया जबकि शिवम और बेटी बगल जा गिरे हादसे में प्रेम शंकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी और और शिवम आंशिक रूप से घायल हो गए।
Raatyaura सुभाष मार्ग पर रत्योरा कुशवाहा बस्ती के पास ईट लादकर ट्रैक्टर बड़ोखर जा रहा था
Raatyaura सुभाष मार्ग पर रत्योरा कुशवाहा बस्ती के पास ईट लादकर ट्रैक्टर बड़ोखर जा रहा था पास लेते समय अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार प्रेम शंकर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ट्रैक्टर चालक को लोगों ने पकड़ लिया। आक्रोशित परिजन जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचे चालक को घसीट घसीट कर पीटने लगे।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। साथ ही पंचनामा की कार्यवाही कर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी चालक व ट्रैक्टर को हिरासत में लेते हुए पुलिस थाने उठा ले गई। मृतक प्रेम शंकर दो पुत्र व चार पुत्रियों का पिता था। दो पुत्रियों की शादी कर चुका था, बड़े बेटे के लिए बहू देखने जाते सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजन घटनास्थल पर ही दहाड़े मार-मार कर रो रहे थे। कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित रहा। हादसे को लेकर परिवार में कोहराम मचा रहा।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – दबंगों के हमले से एक ही परिवार के 6 People गम्भीर रुप से घायल