Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार Kidnapping व दुष्कर्म का आरोपी  गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
10 Min Read
Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार गिरफ्तारी
Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार गिरफ्तारी

Devendra Kumar Bishnoi  निर्देशानुसार Kidnapping व दुष्कर्म का आरोपी  गिरफ्तार किया गया

झुन्झुनू। Devendra Kumar Bishnoi  IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , झुन्झुनू के मार्गदर्शन व शिवरत्न गोदारा आर . पी . एस . वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन ने रविन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना मण्ड्रेला के प्रकरण संख्या 182 / 23 धारा 363,366,344 भादसं . व धारा 3 ( 2 ) ( va ) 3 ( 2 ) ( v ) एससी / एसटी एक्ट मे मुल्जिम सुरेन्द्र कुमार उर्फ भीम को गिरफ्तार किया गया ।

Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार गिरफ्तारी
Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार गिरफ्तारी

घटना विवरणः- दिनांक 18.09.2023 को थाना मण्ड्रेला पर उपस्थित थाना होकर परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री जो कॉलेज जाने के घर से निकल थी जिसको सुरेन्द्र कुमार नाम का लडका बहला फुसलाकर लेकर गया जिस पर प्रकरण संख्या 182 / 2023 धारा 363 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया और बालिका को दस्तयाब किया गया । सम्पूर्ण तफतीश से मुल्जिम के खिलाफ धारा 363 , 366,344 भादसं . व धारा 3 ( 2 ) ( va ) . 3 ( 2 ) ( v ) एससी / एसटी एक्ट अपराध प्रमाणित पाया जाने पर मुल्जिम सुरेन्द्र कुमार उर्फ भीम पुत्र जसवन्त जाति जाट उम्र 22 साल निवासी रासलाना थाना भादरा जिला हनुमानागढ को गिरफ्तार कर पे ” न्यायालय किया जाकर जेसी करवाया गया ।

विशेष विवरण : – मामला संगीन होने पर वृताधिकारी चिडावा द्वारा प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान करते हुए थानाधिकारी मण्ड्रेला मय जाप्ता द्वारा गुप्त रूप से आसुचना संकलन कर प्रकरण में मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उर्फ भीम पुत्र जसवन्त जाति जाट उम्र 22 साल निवासी रासलाना थाना भादरा जिला हनुमानागढ़ को गिरफ्तार कर पे ‘ T न्यायालय किया जाकर जेसी करवाया गया ।

कार्यवाही टीम के सदस्य रविन्द्र कुमार उनि ० थानाधिकारी मण्ड्रेला सुमेर सिंह एचसी 2405 पुलिस थाना मण्ड्रेला हरेन्द्र कानि 0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला अंकित कुमार कानि 1345 पुलिस थाना मण्ड्रेला राकेश कुमार कानि ० 151 पुलिस थाना मण्ड्रेला । दुष्कर्म व अपहरण का आरोपी किया गिरफ्तार

Devendra Kumar Bishnoi IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार अथक प्रयास कर गिरफतार किया गया

Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार गिरफ्तारी
Devendra Kumar Bishnoi निर्देशानुसार गिरफ्तारी

Devendra Kumar Bishnoi IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार , गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू व शिवरत्न गोदारा वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन मे रविन्द्र कुमार उनि ० थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना मण्ड्रेला के प्रकरण संख्या 149/23 धारा 366,376 ( 2 ) ( n ) 328,506 , 120 बी भादस मे मुलजीम रविन्द्र कुमार को अथक प्रयास कर गिरफतार किया गया ।

घटना विवरणः- दिनांक 18-9-2023 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पुत्री उम्र करीब 19 साल जो कालेज जाने के बहाने घर से गई थी जिसको रविन्द्र कुमार नाम का लडका बहला फुसलाकर लेकर गया इस पर प्रकरण संख्या 149/2023 धारा 366,376 ( 2 ) ( n ) 328 , 506 , 120 बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

गुमशुदा बालिका को दस्तयाब किया गया । सम्पूर्ण तफतीश से मामला धारा 366,376 ( 2 ) ( n ) 328,506 , 120 बी भादस का पाया जाने पर मुल्जिम रविन्द्र कुमार पुत्र रोहिताश जाति जाट उम्र 27 साल निवासी संडवा थाना तोसाम जिला भिवानी को गिरुफतार कर पेश न्यायालय किया गया । माननीय न्यायालय से मुल्जिम का पीसी रिमाण्डू प्राप्त किया गया।

विशेष विवरण : – मामला संगीन होने पर थानाधिकारी मण्ड्रेला रविन्द्र कुमार उनि द्वारा प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान करते हुए सीओ चिडावा के आदेशानुसार थानाधिकारी मण्ड्रेला मय जाप्ता द्वारा गुप्त रूप से आसुचना संकलन कर प्रकरण मे मुख्य अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र रोहिताश जाति जाट उम्र 27 साल निवासी संडवा थाना तोसाम जिला भिवानी को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया जाकर पीसी रिमाण्डू प्राप्त किया गया । कार्यवाही टीम के सदस्य रविन्द्र कुमार उनि 0 थानाधिकारी मण्ड्रेला

सुमेर सिंह एचसी 2405 पुलिस थाना मण्ड्रेला हरेन्द्र कानि 0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला अंकित कुमार कानि 1345 पुलिस थाना मण्ड्रेला । राकेश कुमार कानि 0 151 पुलिस थाना मण्ड्रेला । जेजुसर ग्राम के चर्चित गौ तस्करी प्रकरण में पांच आरोपी गिरफ्तार

Devendra Kumar Bishnoi IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व राव आनंद RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में सरदारमल मल जाट उपनिरीक्षक धानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 258 / 23 धारा 5,6,89 राज ० गौवंश अधिनियम 1995 में आरोपी

01. श्रवण कुमार उर्फ सरमा पुत्र मेम्बर बंजारा उम्र 22 साल जाति बंजारा निवासी बंजारो का शोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा हाल वार्ड न ० 43 इन्द्रा गांधी कमेटी हॉल के पास आर.के. कॉलोनी भीलवाडा पुलिस थाना सुभाष नगर भीलवाडा जिला मीलवाडा , राजस्थान ।

02 मेंमबर बंजारा पुत्र गब्बा बंजारा उम्र 60 साल जाति बंजारा निवासी बंजारो का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा , राजस्थान |

03. मॅमबर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा उम्र 62 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केंकडी , जिला केकडी , राजस्थान 04. सरमा पुत्र मैंमबर बंजारा उम्र 25 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकडी , जिला केकडी , राजस्थान 05. किशन उर्फ गट्टया पुत्र स्व ० श्री गोरूचंद बंजारा उम्र 20 साल जाति बंजारा निवासी जाल्या ग्राम सुपा तहसील सरवाज पुलिस थाना सदर केकडी , जिला केकडी , राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है जिनमें गौ तस्करी के अन्य सदस्यों और संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपुर्ण सुचनाएं प्राप्त हुई है । अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है ।

घटना का विवरण

दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को थाना मुकुन्दराब क्षेत्र स्थित ग्राम जेजुसर में एक हरियाणा नम्बरी વાદન મેં નેવાધી દ્બારા નામો દ્વારા ધાંવ , મૌવંશ પર એની સૌ નિયા સે મેં મુ વ દર વોરા ठूंस कर भरने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी सरदारमल जाट द्वारा एक हरियाण नम्बरी ट्रक एचआर 74 की 5752 को 14 गाँवंश सहित जप्त कर राजस्थान गौवंश अधिनियम 1995 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था जिस पर बाग गहन अनुसंधान और मजबुत सक्ष्यों राधा તળનીની શ્રુતો જે આધાર પર મૌ à ને કાર રોગિયોં મેં તે ખાતિનાં જો માત્ર ખાાિં જો ત્રાવ પુખ્તાછ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया है ।

तस्करी के इस प्रकरण को लेकर आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त था जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को दोनों पक्षों में आपसी मारपीट की घटनाएं हुई है जिस पर थाने पर अन्य चार प्रकरण दर्ज हुये है ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा शीघ्र ही प्रकरण का निष्पक्ष और पारदर्शी अनुसंधान कर वास्तविक अरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।कार्यवाही टीम : सरदारमल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नुकुन्दगढ सकेन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना मुकुन्दगढ दामोदर प्रसाद हैड कानि ० 127 पुलिस थाना मुकुन्दगढ जितेन्द्र कुमार हैड कानि ० 2537 पुलिस थाना मुकुन्दगढ मुल्तानाराम कानि 0 659 पुलिस थाना नुकुन्दगढ देवेन्द्र कुमार कानि ० 1538 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़गिरफ्तार

आरोपीगण. मुल्जिम श्रवण कुमार उर्फ सरना पुत्र मेनबर बंजारा उम्र 22 साल जाति बंजारा निवासी बंजारों का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा हाल वार्ड न ० 43 इन्द्रा गांधी कनेटी हॉल के पास अरके कॉलोनी भीलवाड़ा पुलिस थाना सुभाष नगर भीलवाडा जिलाभीलवाडा , राजस्थान |

मुल्जिम मेंबर बंजारा पुत्रा बंजारा उम्र 60 लाल जाति बंजारा निवासी बंजारो का झोनडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा , राजस्थान |. नुल्जिन मेम्बर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा उम्र 62 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बाल ग्रान तुपा तहसील सरवाड़ पुलिस थाना सदर केकडी , जिला केळ्डी , राजस्थान |

नुल्जिम सरमा पुत्र मेंम्बर बंजारा उन्न 25 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुना तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकडी , जिला केकडी , राजस्थान |मुल्जिम किशन उर्फ गट्टया पुत्र स्व ० गोरुचंद बंजारा उम्र 20 साल जाते बंजारा निवासी जाल्या ग्राम सुपा तडसील तरवाड पुलिस थाना सदर केकडी , जिला केकडी , राजस्थान |

चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस के अवसर पर Sports competitions का आयोजन

Share This Article
Leave a comment