प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले योगी का धर्म नगरी चित्रकूट का दौरा-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
4 Min Read
maxresdefault 108

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के गोंडा ग्राम सभा के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और श्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास की रीढ़ बनेगा और डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण का शिलान्यास करने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट जनपद के भरतकूप क्षेत्र के निकट गोंडा ग्राम में पधारेंगे इन दोनों योजनाओं के निर्माण से बुंदेलखंड क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और यहां के युवा वर्ग को पलायन नहीं करना पड़ेगा . बुंदेलखंड नई आर्थिक ऊंचाइयों पर जाएगा बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की घोषणा श्री मोदी जी ने 2018 में ही कर दी थी बुंदेलखंड निरंतर आजादी के बाद उपेक्षित रहा है लेकिन अब उपेक्षित नहीं रहेगा मोदी जी पहले पेयजल योजना का शिलान्यास कर चुके हैं अगले महीने तक चित्रकूट के 7 जिले सहित बुंदेलखंड में यह व्यवस्था चालू हो जाएगी श्री मोदी जी कि जो भी योजना का शिलान्यास करते हैं उसे तुरंत धरातल पर उतारने का कार्य करते हैं श्री योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु अधिकारियों को बताया और योगी ने कहा कि पीएम जी के कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत ही व्यवस्थित और अच्छी होनी चाहिए जनसभा में आने वाले लोगों को कठिनाई न हो क्योंकि प्रधानमंत्री जी पहली बार चित्रकूट आ रहे हैं इसलिए कार्यक्रम ऐतिहासिक होना चाहिए और विशाल जनसभा होनी चाहिए श्री योगी ने बताया की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 296 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण पर 15 हजार करोड़ की धनराशि पे होगी इसके साथ ही डिफेंस कॉरिडोर में 50000 करोड़ का निवेश हो रहा है श्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम की सभा व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं निरीक्षण करने को कहा है तथा साउंड सिस्टम बहुत ही अच्छा होना चाहिए श्री योगी ने बताया कि इन योजना योजनाओं के निर्माण से अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा तथा एक्सप्रेसवे के माध्यम से 5 घंटे में दिल्ली पहुंचेंगे बुंदेलखंड वासी. मुख्यमंत्री श्री योगी ने शिलान्यास स्थल व सभा स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण कर के अधिकारियों को माननीय प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए यह बात कही .अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने एक्सप्रेस वे के संबंध में तथा शिलान्यास व सभा स्थल के संबंध में विस्तार से जानकारी माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया मुख्यमंत्री जी की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सांसद बांदा चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल विधायक मानिकपुर श्री आनंद शुक्ला विधायक बांदा सदर श्री प्रकाश द्विवेदी विधायक नरैनी श्री राजकरण कबीर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के श्री मानवेंद्र सिंह आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल श्री गौरव दयाल उपमहा निरीक्षक पुलिस श्री दीपक कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री विशाख जी जिलाधिकारी चित्रकूट श्री शेषमणि पांडे पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार तथा बहुत से अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment