सतपाड़ा सराय की वांय नदी में विसर्जित की गईं दुर्गा प्रतिमा
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पीपलखेड़ा सहित्य क्षेत्र में, हर्षोल्लास से दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला गया।
पीपलखेड़ा की दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह मुख्य मार्ग के हीरामन चौक से, सत्ता वाला मंदिर, शिव मंदिर से होता हुआ, मुख्य बाजार पहुंचा, चलसमारोह के साथ साथ महिलाओं एवं, युवतियों की टोलियां डीजे की धार्मिक धुनों पर थिरक रही थी, वही देवी के जस एवं पारंपरिक गीतों का गायन महिलाओं द्वारा किया जा रहा था. चल समारोह को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए, थाना करारिया की टीआई अरुणा सिंह टीम के साथ, चल समारोह पर निगरानी रख रहीं थीं.