मंडावा। कस्बे में सोमवार को बिसाऊ मार्ग पर एक युवक बाइक सहित गंदे पानी निकासी नाले में जा गिरा। जानकारी अनुसार उक्त युवक कुहाड़ू गांव से कस्बे की और आ रहा था तो उसी दौरान बिसाऊ रोड़ पर बाजीसर गेट के पास सामने से आ रहे एक टैंपो चालक ने अचानक से कट मारा जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई तथा युवक बाइक सहित गंदे पानी निकासी नाले में जा गिरा। गनीमत यह रही की युवक के किसी प्रकार की चोट नही आई। तथा सूचना पर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा युवक व बाइक को गंदे पानी निकासी नाले से बाहर निकाला। गौरतलब है की बिसाऊ रोड़ की और कस्बे से जाने वाले गंदे पानी की निकासी होती है तथा जिसके लिए गहराई में नाला बना हुआ है। उक्त पानी निकासी नाला खुला ही पड़ा है तथा अक्सर इससे हादसे होते रहते है और कई बार इस नाले में पशु भी गिर जाते है।