सरकार के दहेज़ बंदी कानून के बावजूद एक और युवती दहेज़ दानवों की भेट चढ़ गयी….घटना मुरलीगंज थाना के बरियाही वार्ड नंबर 6 की है…. जहाँ बीती रात संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता का शव उसी के घर में फंदे से लटकता मिला….पड़ोसियों ने बाद में लड़की के माता-पिता को सूचना दी जिसके बाद वे बेटी के ससुराल आए और बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों और पति पर लगाया…. परिजनों की माने तो डेढ़ साल पहले बेटी की शादी बड़े धूम-धाम से हुई थी 4 लाख रूपया और अपाची बाइक भी दिया फिर भी लगातार और पैसे की मांग की जा रही थी….जिस कारण वो नेहरा में ही रहती थी कुछ दिन पहले ही उसे विदाई कर ले जाया गया… और आज उसकी मौत की सूचना आयी…. घटना के बाद से सभी ससुराल वाले फरार हैं…