सहरसा जिला के नौहटा
प्रखण्ड नेतृत्व के निर्देश पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि मकसूद आलम खां के निवास पर रा०ज०द कार्यकर्ताओं की बैठक की
प्रखण्ड अध्यक्ष ठक्को के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रखण्ड के सभी 14 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष डेलीगेट तथा प्रखण्ड के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष प्रो० ताहिर ने प्रखण्ड एवं पंचायत में संगठन को दुरुस्त करने तथा पंचायत स्तर पर एक टीम गठित करने का निर्देश दिया! पंचायत टीम को उन्होंने भार दिया कि प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी गठित करने का काम करें बूथ गठन की रिपोर्ट प्रखंड अध्यक्ष को समर्पित करें!
उन्होंने कहा कि प्र० अध्यक्ष उसका अवलोकन कर कमेटी को कार्य रूप देने का काम करेंगे प्रखंड अध्यक्ष अपनी रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे! प्रदेश कार्यालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा! बैठक में प्रखंड राजद आपदा अध्यक्ष महेंद्र कुमार झा जी प्रखंड अति पिछड़ा अध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल जी उर्फ पप्पू जी प्रखंड अनुसूचित जाति अध्यक्ष अरविंद चौपाल जी प्रखंड महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूर्व मुखिया रूपम देवी जी प्रखंड सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र यादव जी प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय कुमार सिंह जी प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ पप्पू जी पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष रामरूप यादव जी राजद नेता कैलाश पंजियार जी मुखिया राजकुमार यादव जी, महेंद्र मुखिया, महावीर साह , शत्रुघन यादव, मुकेश यादव मोहम्मद याकूब अली , अनसारुल हक खां, दिलीप चौपाल, शंकर यादव, सोहराब अली, सुकमार यादव, तिलकेस्वर भगत, शंभू प्रसाद गुप्ता, बैधनाथ पंडित, सुभाष यादव, प्रो० राजेन्द्र यादव, राजा राम यादव, विजय राय,मो० कासीम, संतोष कुमार सिंह, मनी झा, लक्ष्मी कांत यादव, हाजी अब्दुल गफूर, शंभू मुखिया, आलमिन सहित अन्य शामिल थे!