Mau में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन
Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन

Mau में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पंडित पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में किया गया

चित्रकूट। मऊ तहसील अंतर्गत Mau Nagar Panchayat में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य व दिव्य आयोजन Mau के पंडित पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी पधारे‌। कार्यक्रम का भव्य आयोजन मऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मऊ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक पधारे। सर्वप्रथम सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथियों व नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ मऊ द्वारा किया गया।

IMG 20240115 WA0167

आज के Mau में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भारत सरकार की संकल्प यात्रा की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाली गाड़ी के माध्यम से जानकारी ली दी गई और सुनवाया भी गया। आज के डिजिटल युग में योगी और मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में इलेक्ट्रॉनिक चित्रपटल के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में जानकारी देने के लिए 12 विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपना पोस्टर बैनर सहित जानकारी देने के लिए मौजूद रहे।

अनिल गुप्ता आकाशवाणी कर्वी नोडल अधिकारी मोदी और योगी की विकसित भारत संकल्प यात्रा को चित्रपटल गाड़ी से सबको योजनाओं के बारे में दिखाया। मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी व मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने नवसृजित नगर पंचायत में 1300 कालोनियां स्वीकृत हुई हैं जिसमें से डेढ़ सौ लाभार्थियों को 50 हजार के चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम के अगले भाग में मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और इसके बाद डबल इंजन की सरकार की सभी एक-एक योजनाओं के बारे में बताया तथा लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने अधिकार की भी लड़ाई लड़े तथा तमाम बातें लाभार्थियों को समझाया ।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने सभी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि मेरे द्वारा जितने भी 1300 नगरीय आवास स्वीकृत हुए हैं उन सबको मैं आवास दूंगा मेरा यह वचन है। कार्यक्रम के अंत में मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने वहां पर उपस्थित सभी जनों का अभिवादन किया तथा कार्यक्रम में आए सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं को लेने के लिए समझाया और कहा कि किसी को भी कोई समस्या हो तो मेरे कार्यालय में आकर मुझे एप्लीकेशन दे मैं उसके लिए उसके अधिकार की लड़ाई अवश्य लडूंगा।

आज के Mau में हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में EO Mau Nagar Panchayat अधिकारी बालकृष्ण गौतम, Mau Community Health Center के अधीक्षक डॉक्टर हारून, विवेक कुमार मऊ नायब तहसीलदार, पंडित पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भार्गव सहित बहुत से लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा भाजपा के युवा नेता शारदा ग्रहणी ने किया।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Anchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Ram Charan Paduka Rath Yatra का भव्य स्वागत किया गया

Share This Article
Leave a comment