नहीं हो पा रहा क्षतिग्रस्त पुलिया व रोड का निर्माण-आंचलिक ख़बरें- धर्मेश कुमरावत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 152

टाण्डा बरूड:-ग्राम से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे देवली ग्राम यहां के ग्राम वासियों ने देवली से खरगोन तक 13 किलोमीटर के मार्ग में पड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण एव रोड निर्माण के लिए हर जतन किया परंतु आज तक ना पुलिया का नवनिर्माण हुआ ना ही सड़क का निर्माण हो सका ,
विगत दिनों विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने में मध्यप्रदेश का देवली ग्राम अग्रणी रहा ,
क्षेत्र के नेताओं ने कई आश्वासन दिए परंतु आज तक ना पुल का नवनिर्माण हुआ ना ही सडक का निर्माण हुआ
जहां हर प्रशासनिक अधिकारी को उक्त समस्या से अवगत करवाया परंतु फिर भी कोई समस्या का समाधान नही हुआ
इसी के चलते पूरे ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा नेताओं एवं अधिकारियों को भगवान सद्बुद्धि दे इसी के चलते क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर बैठकर सद्बुद्धि यज्ञ किया
ताकि इस क्षेत्र के इस क्षतिग्रस्त पुलिया एव रोड़ का निर्माण हो सके और 25 किलोमीटर दूर घूमकर जिला मुख्यालय जाने के बजाय 13 किलोमीटर से सीधा रास्ता ही जिला मुख्यालय पहुंच जाएं, जिससे क्षेत्र के ग्रामवासी जरूरी काम काज के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन समय पर कर सके ,
ग्रामीणों ने पुनः मांग की है कि हमारा पुलिया एव सड़क निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि हमें हो रही परेशानियों से निजात मिल सके,…

Share This Article
Leave a Comment