झुंझुनू।सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति पिलानी के तत्वाधान में मंगलवार को लोहारू रोड स्थित वार्ड नंबर 31 गली नंबर एक में प्रमोद कुमार तिवारी के निवास स्थान पर समिति के संरक्षक पीथाराम जांगिड़ के मुख्य अतिथ्य में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक ने की।इस मौके पर समिति के संयोजक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने वैदिक संस्कृति को बचाने के लिए यज्ञ की महत्वता को विस्तारपूर्वक समझाया तथा देश में त्योहारों की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला।स्नेह मिलन कार्यक्रम में समिति के सचिव मोहन सिंह,सदस्य महेश शास्त्री झेरली, अनिल रुथंला,नरेंद्र शर्मा,राजवीर सिंह,पवन शर्मा,रामप्रसाद हलवाई चिड़ावा,रविंद्र जाखोदिया,संदीप पारीक,अनिल माटोलिया, रविकांत शर्मा,दुर्गा प्रसाद बिट्स,मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।