Baba Khatu Shyam: छोड़ेंगे न हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक-श्याम प्रेमी दीपक 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Baba Khatu Shyam: छोड़ेंगे न हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक-श्याम प्रेमी दीपक 
Baba Khatu Shyam: भितरवार  बाबा श्याम का भक्त दीपक साहू ने उदयपुर से 6 मार्च एकादशी को बाबा श्याम का पवित्र निशान लेकर अपनी दूसरी पैदल निशान यात्रा प्रारम्भ की और 13 दिन के  सफर में 450 किलो मीटर की दूरी को पूरा कर फाल्गुनी मेले के अवसर पर बाबा श्याम का दीदार सोमवार को किया।
Baba Khatu Shyam: छोड़ेंगे न हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक-श्याम प्रेमी दीपक 

जब भक्ति का भाव हो तो सफर मायने नहीं रखता, भक्त पैदल Baba Khatu Shyam के दरबार पहुंचा

इस दौरान यात्रा में उन्हे तेज धूप गर्मी के चलते Baba Khatu Shyam के दीदार के लिए कई कठनाइयों से गुजरना पड़ा लेकिन श्याम प्रेमी दीपक ने आत्मविश्वास मजबूत कर हिम्मत नहीं हारी और 13 दिन में 450 किलोमीटर की दूरी तय कर यह सफर पूरा किया।
Baba Khatu Shyam: छोड़ेंगे न हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक-श्याम प्रेमी दीपक 
बता दे कि राजस्थान के सीकर जिले में खाटू नगरी में Baba Khatu Shyam का भव्य मंदिर है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं वहीं शुक्ल पक्ष की एकादशी पर लाखों की संख्या में बाबा श्याम के दीदार करने लिए आते हैं और अपनी मनोकामना की अर्जी लगाते है और भक्तों की सुनवाई भी होती है वहीं फाल्गुन माह में 12 मार्च से 21 मार्च तक बाबा श्याम का लक्खी मेला रहता है जिसमे लाखों की संख्या में प्रतिदिन भक्त  बाबा श्याम का दीदार करने दूर दूर से आते हैं  इन दिनों में बाबा श्याम (Baba Khatu Shyam) की विशेष अदालत चलती है।
उदयपुर से आये श्याम प्रेमी दीपक साहू ने बताया कि यह उनकी यात्रा खाटु की नही बल्कि स्वर्ग की यात्रा है और इस यात्रा के दौरान कष्ट आये लेकिन बाबा श्याम का साया मेरे साथ रहा और जगह जगह बाबा के भक्तों ने मेरे रुकने की व्यवस्था भी की उन सभी प्रेमियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ |
बाबा के भक्तों में उनकी आस्था बहुत है में अपनी मनोकामना लेकर उदयपुर से आया और मुझे विश्वास है बाबा मेरी भी सुनेंगे और उन्हें तो फाल्गुन मेले में हर भक्त की सुनना ही है और मेरा भी निशान बाबा श्याम को अर्पण हो गया है बाबा श्याम मेरी और अन्य भक्तों की मनोकामना पूर्ण करेंगे ।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment