झुंझुनू। इंदिरा नगर स्थित मुक्तिधाम के फलाहारी महाराज आंनद गिरी ने नव झुंझुनू विकास समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद महर्षि व सचिव विश्वनाथ सोनी से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया कि सनातन युवा हिन्द वाहिनी व नव झुंझुनू विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 24 अप्रैल को एक निर्धन कन्या की शादी में 51 हजार रुपये राशि की एक फिक्सड डिपॉजिट कन्या की शादी है उसके नाम करवा कर दी जाएगी। विवाह का सारा खर्च सनातन युवा हिन्द वाहिनी संस्थान वहन करेगी वहीं शादी की सभी तैयारियों में जिलाध्यक्ष राकेश बावलिया व शिवम गोयनका पूरी टीम सहित लगे हुए हैं। सनातन हिन्द वाहिनी प्रति वर्ष एक निर्धन कन्या का विवाह स्वयं के खर्च करने की पहल का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सराहनीय प्रयास बताया साथ ही ऐसी शादी में यथासंभव सहयोग की बात कही।
निर्धन कन्या को मिलेगी शादी में 51 हजार की फिक्स्ड डिपॉजिट-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
