स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए District Health Committee की मासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई
झुंझुनू । स्वास्थ विभाग की योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए District Health Committee की मासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में टॉप पर होने पर एडीएम दूबे ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
District Health Committee की बैठक में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के बिंदुओं की जानकारी देते हुए क्रियान्विति के निर्देश दिए। बैठक में 12 फरवरी से प्रस्तावित डिप्थीरिया रोकथाम के लिए 5 से 10 वर्ष के करीब 44 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने अभियान की जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों को माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए।
एडीएम चंदन दूबे ने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान में पूर्ण सहयोग कर सम्पूर्ण टीकाकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 19 अस्पतालों को राष्ट्रीय क्वालिटी एशोरेंस सर्टिफिकेशन हो चुके है।
शेष बचे संस्थान का स्टेट के निर्देश अनुसार सर्टिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सभी संस्थानों पर गुणवता पूर्ण परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। औषधि भंडार के डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने नि:शुल्क दवा योजना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया जिले मे दवा की समुचित उपलब्धता है। District Health Committee की बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मौसमी बीमारियों, एनसीडी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड केश की पहचान के रेगुलर सैंपलिंग की जा रही है। अभी कोई केस दर्ज नहीं हुए हैं। आरचीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि काम संस्थागत प्रसव वाले संस्थान अपनी प्रगति में सुधार करे। बैठक में सभी बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – One Day Workshop का आयोजन मानक चिह्न की जानकारी देने के लिए किया गया