One Day Workshop का आयोजन मानक चिह्न की जानकारी देने के लिए किया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
One Day Workshop का आयोजन किया जा रहा
One Day Workshop का आयोजन किया जा रहा

अधिकारियों को मानक चिह्न से संबंधित जानकारी के लिए One Day Workshop में  दिशा निर्देश जारी किए गए

झुंझुनू । जिला परिषद सभागार में सोमवार को झुंझुनू, अलसीसर, पिलानी व चिड़ावा के सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को रिसोर्स पर्सन विजेंद्र प्रकाश ने आईएसआई अनिवार्य चिह्न के बिना जो वस्तु बनाई नहीं जा सकती उसका ना तो कहीं भंडारण हो सकता है और ना ही विक्रय हो सकता है और ऐसे कार्यों को करने वाले लोग सजा के पात्र व्यक्ति हैं की जानकारी एक दिवसीय कार्यशाला में दी गई।

मानक चिह्न की जानकारी के लिए One Day Workshop का आयोजन
मानक चिह्न की जानकारी के लिए One Day Workshop का आयोजन

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा सरपंच एवं वीडीओ को संवेदनशीलता से भारतीय मानक ब्यूरो का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित कर मानक चिह्न के बारे में जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री कौशल योजना से अवगत कराया।

मंगलवार को सुबह साढ़े नो बजे से दिन में एक बजे तक सूरजगढ़, खेतड़ी, सिंघाना व मंडावा ब्लॉक के सभी सरपंचों एवं ग्राम विकाश अधिकारियों को मानक चिह्न से संबंधित जानकारी के लिए One Day Workshop में उपस्थित होने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा विकाश अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

बुहाना, उदयपुरवाटी व नवलगढ़ पंचायत समितियों के सभी सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के लिए बुधवार को सुबह साढ़े नो बजे से दिन में एक बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – S S Modi विद्या विहार का साइंटिफिक मॉडल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान

 

Share This Article
Leave a comment