रायल आइ टी आइ कालेज पर मनाया गया गणतंत्र दिवस-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 157

भितरवार / डबरा — ….. रॉयल आइ टी आई कालेज डबरा द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रॉयल आइ टी आई केम्पस में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया… आज 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रॉयल कॉलेज परिसर में झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री डॉ बी एम गौड , विशिष्ट अतिथि श्याम सनम श्रीवास्तव (अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इकाई डबरा) लखन चतुर्वेदी वरिष्ठ मार्गदर्शक कला संकाय, राम कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार की उपस्थिति में संस्था के चैयरमेन राजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि डॉ बी एम गौड द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं ध्वजारोहण के बाद शहर के सर्वश्रेष्ठ स्टेनो शिक्षक एवं श्रीराम शॉर्टहैंड क्लासेस के संचालक बृजमोहन श्रीवास्तव (बीएम सर) को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव जी ने ग्वालियर अंचल के लगभग 5000 विद्यार्थियों को स्टेनो शॉर्टहैंड टाइपिंग में पारंगत कर सरकारी पदों पर आसीन किया। उनके ऐसी मेहनत और प्रतिफल के सम्मान स्वरूप आज रॉयल आईटीआई कॉलेज द्वारा उनका सम्मान किया गया और इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ राकेश जोशी , दीनदयाल , नवीन श्रीवास्तव , दुष्यंत शर्मा, विकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुशवाह, दिनेश साहू , देवेश राजौरिया, वैभव श्रीवास्तव,अबधेश और रामलला जी उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment