सिंगरौली साहू
पेड़ पौधे हैं मानव के लिए वरदान,मत करो इनका अपमान- श्री कुमावत
सिंगरौली/- एनटीपीसी बिंध्यनगर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के उप कमांडेंट शिव कुमार कुमावत के नेतृत्व में 19 जुलाई 2023 को वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 250 फलदार व छायादार पौधे रोपे गए।पौध रोपण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई वीएसटीपीपी विंध्य नगर के संरक्षिका ग्राउंड एवं परिवारिक आवासों के नजदीक एवं इकाई के अन्य स्थानों पर बल सदस्यों एवं संरक्षिका सदस्यों व बच्चों के द्वारा किया गया।वहीं रोपे गए पौधों की देखरेख करने एवं पौधों से प्रकृति व पर्यावरण को होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।वहीं उप कमांडेंट श्री कुमावत ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव के लिए वरदान हैं इनका अपमान कतई न करें। सभी से विशेष अपील किया कि पौधे मानव जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी हैं उन्हें हर हाल में बनाए रखें।इस दौरान इकाई के सहायक कमांडेंट/अग्नि सदाराम यादव एवं निरीक्षक राजधानी आर के मीणा अभय कुमार सिंह,चितरंजन कुमार, अजय कुमार राय,रूपेश कुमार सिंह गगन सैनी,जी.राधाकृष्णन एवं सूचना विभाग के सभी बल सदस्य तथा इकाई के सभी बल सदस्य/सदस्या उपस्थित रहे।