शिवप्रसाद साहू
जबलपुर/- मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में एम.पी.ट्रांसको के मानव संसाधन एवं प्रशासन कार्यालय के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अभियंता राजकिशोर खंडेलवाल के साथ धीरेन्द्र सिंह,शंकर चक्रवर्ती,योगेश कुमार दीक्षित ने पौधरोपण किया।इस अवसर पर कल्याण अधिकारी आर.के. दीक्षित,विधि अधिकारी एस.आर. शर्मा,आर.के.शर्मा एवं अन्य कार्मिक उपस्थिति रहे।श्री खंडेलवाल ने सभी उपस्थित कार्मिकों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलवाई एवं रोपित किये गये पौधों के पालन की जिम्मेदारी स्वंय लेने का आव्हान किया।उन्होंने मानव जीवन में पौधों की महत्ता को बताते हुए सभी से अधिकाधिक पौधे लगाने एवं उन्हें संरक्षित बनाए रखने हेतु विशेष अपील किया।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पता नहीं कितनों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों का साथ छोड़ दिया,पुनः ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का धर्म एवं कर्तव्य है कि वह अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें।