भागलपुरसन्हौला* ,हनवाड़ा होते हुए तीन लड़के सनहौला में मोटरसाइकिल पर सवार शराब ले जाते धर दबोचे गए जिनका उद्देश्य होली में कालाबाजारी करने की थी
यह तीन अपराधी भागलपुर सबौर प्रखंड के हैं
(१) बरारी का, सौरभ कुमार, पिता, निरंजन चौधरी
(२) फतेहपुर का, गौरव कुमार, पिता, रूद्र यादव
(३) राजकुमार, पिता, विनय प्रसाद यादव
यह तीनों भागलपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे थे रास्ते में मारुति गाड़ी वाले से झड़प हो गई राहगीरों ने उसे पकड़कर सनहौला थाना को सौंप दिया जहां सनहौला थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने अपराधियों को हिरासत में ले लिया और शराब जब्त कर ली.