सतना के उचेहरा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम धौसड़ से सोशल मीडिया का वीडियो सामन आया जहा पर मरीज को खाट में लेटा कर ले जाया जा रहा हैं, ग्रामीणों का आरोप हैं सड़क न होने के चलते वाहन नही आ पाते है जिस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इलाज के लिए भी लोगो को 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता हैं ,धौंसड से पिपरिया के बीच की कच्चे रास्ते से दूरी मात्र 1 किलोमीटर है सही रास्ता न होने से यहां के लोग 10 किलोमीटर का चक्कर लगा अपनी पंचायत पिपरिया पहुंच पाते है सतना के उचेहरा जनपद ग्राम कौशल से सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के विषय में इस मामले को ध्यान में रखते हुए आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने एसडीएम धुर्वे से बात करने पर उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री सड़क होने के बावजूद भी मरीज को शॉर्टकट से लेकर आए