Bhitarwar News: Bhitarwar अनुभाग के गांव किठोंदा में रविवार की सुबह एक गरीब किसान के आशियाने में ऊपर से होकर निकली बिजली की लाइन के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें बेटी और बेटा की हाल ही में होने वाली शादी के लिए सामान खरीदने के लिए रखी लगभग पौने दो लाख रुपए की नगदी और 40 से 50 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया है वहीं पीड़ित ने इसकी जानकारी भितरवार पुलिस को दी है।
शॉर्ट सर्किट की आग से शादी के लिए रखा रुपया जलकर हुआ खाक
मिली जानकारी के अनुसार Bhitarwar करहिया थाना क्षेत्र के सिंघारन गांव का निवासी 52 वर्षीय कमल सिंह कुशवाह पुत्र पृथ्वीराज सिंह कुशवाह Bhitarwar थाना क्षेत्र के गांव किठोंदा मौज स्थित अपनी कृषि भूमि पर ही लंबे समय से निवासरत है। रविवार की सुबह करीब 9:00 से 9:30 बजे के बीच जब वह मवेशियों के लिए खेतों में लूशन काटने के लिए गया हुआ था तभी तीज गति की चल रही गर्म हवाओं से टकराकर की लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी चिंगारी घर के बगल से मवेशियों के छप्पर पर जाकर गिरी जिसकी दहकती हुई आग बगल के कमरे तक पहुंच गई जिसने घर में रखें गेहूं, चावल, धान आदि अनाजों के साथ मोबाइल, खटिया और ओढ़ने बिछाने के साथ ही पहनने के कपड़ों को भी जलाकर राख कर दिया।
वही एक पुरानी एक्टिवा, मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। उक्त घटना में जहां घर गृहस्ती का लगभग 40 से 50 हजार रुपए के समान का नुकसान हुआ है, तो वही 21 अप्रैल को पीड़ित गरीब किसान की बेटी दीपा और 23 अप्रैल को पुत्र राहुल की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए रखी 1 लाख 74 हजार रुपए की नगदी भी जलकर राख हो गई है। जिस वक्त घर में आगजनी की घटना घटित हुई उस समय घर के अंदर पीड़ित किसान की पत्नी सरोज एवं 18 वर्षीय पुत्री दीपा ही मौजूद थी उन्होंने जब घर के अंदर दहकती आग को देखा तो वह वह मुश्किल अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागी।
वही आगजनी की घटना की सूचना लगने पर ग्रामीणों के साथ जब तक कमल सिंह कुशवाह पहुंचा तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। वही ग्रामीणों की सहायता से करीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
किसान के बेटा बेटी की शादी के अरमान हुए फीके, क्या सरकार कुछ मदद करेगी
बता दें की किसान कमल सिंह कुशवाह 18 वर्षीय पुत्री दीपा कुशवाह की 21 अप्रैल 2024 को शादी होना है, तो वहीं 23 अप्रैल 2024 को पुत्र राहुल की शादी है। घर में दोनों बेटा बेटी की शादी की तैयारी जोर-शोर तरीके से पीड़ित सीमांत किसान द्वारा लंबे समय से एक-एक पैसा बचत करके की जा रही थी।
बेटी और बेटा की शादी के लिए एक-एक पैसा जोड़कर एकत्रित की गई रकम से एक दो रोज में ही सामान खरीदने के लिए परिवारजन जाने वाले थे उससे पहले ही बेटा बेटी की शादी के लिए किसान और उसके परिवार में जो अरमान देखे थे वह अरमान रविवार को घटित हुई आगजनी की घटना में धूं – धूं करके जल गए जिससे किसान और उसका पूरा परिवार पूरी तरह से हताश और निराश हो गया है।
सूचना के बाद भी नहीं पहुंच सकी Bhitarwar फायर ब्रिगेड
किठोंदा मौजा Bhitarwar में घर बना कर रहने वाले किसान के घर में जैसे ही आगजनी की घटना घटित हुई वैसे ही खेतों पर फसल की रखवाली कर रहे किसानों के द्वारा Bhitarwar फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन सूचना देने के बाद भी Bhitarwar फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी जिसके चलते एक गरीब किसान का भारी नुकसान हो गया है। वही गनीमत रही कि आसपास लगे ट्यूबवेल से ग्रामीणों ने पहुंचकर 1 घंटे की कड़ी मस्कट के बाद बढ़ती आग पर काबू पाया नहीं तो आगजनी की घटना विकराल रूप ले सकती थी।
बता दें कि इस समय भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है वही शनिवार से क्षेत्र में तेज गति की गर्म हवाएं भी चलना शुरू हो गई है। खेतों में किसानों की फसल पकना शुरू हो गई है ऐसे में शॉर्ट सर्किट या अन्य प्रकार से आगजनी की घटनाएं साल दर साल घटित होती है और किसानों की करोड़ों रुपए की फसल भी आगजनी की घटना की भेंट चढ़ जाती है।
अभी देखा जाए तो गर्मी के मौसम की शुरुआत ही हुई है और छुटपुट आगजनी की घटनाएं भी होना शुरू हो गई है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र के किसानों ने Bhitarwar और चीनौर थाना क्षेत्र पर जब तक गेहूं की फसल की कटाई का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक स्थाई रूप से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre