झुंझुनू। (सुरेशसैनी)अजमेर विद्युत निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही वह मनमानी का खामियाजा पिछले सात साल से एक उपभोक्ता झेलता आ रहा है न्याय के लिए पीड़ित न्यायालय की शरण में गया ।जहां न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में फैसला दिया उस फैसले की प्रति अजमेर विद्युत निगम के एमडी से लेकर झुंझुनू विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई। लेकिन रसूख के चलते अजमेर विद्युत निगम के अधिकारी जानबूझकर पीड़ित को परेशान कर रहे हैं जानकारी के अनुसार रतन लाल सैनी पुत्र मालाराम सैनी निवासी पुराना वार्ड 41 नया वार्ड 51 झुंझुनू के होटल सारा पेलेस की फर्जी तथाकथित लीज डीड दिनांक 22 /9/ 2014 को गैरकानूनी ढंग से तैयार कर विनोद कुमार ने गलत तरीके से तैयार कर ली । पीड़ित को पता लगने पर पीड़ित ने अजमेर विद्युत निगम के अधिकारी को सूचना दी ।लेकिन रसूख के चलते अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की तब हार कर पीड़ित ने सक्षम न्यायालय में दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाई। दिनांक 16/12/2015को मुकदमा नंबर वन ऑब्लिक 2015 न्यायालय में दायर कर न्याय की गुहार लगाई। जाह न्यायालय ने पीड़ित रतन लाल के हक में फैसला दिनांक 9 फरवरी 2021 को दिया । फैसले की प्रतियां दस्तावेज विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के पास जाकर सौंपा गया। लेकिन अधिकारी जानबूझकर पीड़ित को परेशान कर रहे हैं तथा कनेक्शन जो फर्जी लीज डीड बना कर लिया गया था। उसे जानबूझ कर काट नहीं रहे जो की एक गंभीर जांच का विषय है। बिजली कनेक्शन के शपथ पतर पर भी फर्जी गवाह के जनप्रतिनिधि बुदराम सैनी के हस्ताक्षर कर लिए गए थे ।भाजपा पार्षद बुदराम सैनी ने कहा कि जो शपथ पत्र तैयार किया गया उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं है फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं गौरतलब है कि अजमेर विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर पीड़ित को धमका कर कार्यलय से बाहर भगा दिया ।जबकि कोर्ट के फैसले की प्रतिलिपि जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई है । वही भाजपा पार्षद बुदराम सैनी ने अजमेर विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर गंभीर आरोप जड़े हैं तथा साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि समय रहते अधिकारियों ने पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन आंदोलन होगा । जिसकी जिम्मेदारी तमाम अजमेर विद्युत निगम की होगी । उसके बाद भी कोई कार्रवाई जानबूझकर नहीं करना अजमेर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर कई प्रश्न खड़े कर दिए गए हैं।
अजमेर विद्युत निगम के अधिकारीयों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा उपभोक्ता- आंचलिक ख़बरें-सुरेश सैनी
