Hanuman Chalisa का संगीतमय पाठ मंगलवार को कलावटीयों के हनुमान मंदिर में कमल कान्त शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
झुंझुनू। सप्त ऋषि महामंडल के तत्वावधान में सात Hanuman Chalisa का संगीत मय पाठ मंगलवार को टिबडो के मौहल्ला स्थित कलावटीयों के हनुमान मंदिर में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
सप्त ऋषि महामंडल द्वारा लगातार शहर के अनेकों हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सात हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है। सप्तऋषि महामंडल कोषाध्यक्ष राकेश सहल ने बताया कि शहर के नागरिकों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर प्रत्येक घर में हनुमानचालीसा पाठ करवाना है जिससे आने वाली पीढ़ी में धर्म व सनातन संस्कृति के प्रति उनका झुकाव बना रहे।
इस मौक़े पर मंदिर के पूजारी हरीश कलावटीयाँ ,महामंडल अध्यक्ष हरीकिशन शुक्ला ,चंद्र प्रकाश जोशी ,अनिल जोशी ,विकास पुरोहित ,ओमप्रकाश पारिक, चिनकू सैनी, पवन सोनी, राजू सिकलीगर, महेंद्र सोनी , विशाल मराठा, राजू मराठा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढें – Shitala माता श्योबाई देवी कामधेनु गौशाला में वार्षिकोत्सव संपन्न