Covid के नए वेरिएंट को लेकर Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद
Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

Medical एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

झुंझुनूं।  कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन 1 फैलने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन, Medical एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार मंगलवार को जिला प्रशासन, Medical एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन करने हेतु मॉक ड्रिल की गई।

Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद
Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुरारी लाल शर्मा व मुख्य Medical एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डाँगी ने बीडीके अस्पताल में पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही यहाँ अस्पताल की मॉक ड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास के संसाधनों का जायजा लिया। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में लेब टेस्टिंग, दवाओं, ऑक्सीजन प्लांट आदि की कोई कमी नहीं है। प्रतिदिन 200 सेम्पल सतर्कता के लिए रोज लिये जा रहे हैं।

इसके साथ ही मंगलवार को डिप्टी सीएमएचओ (प क) डॉ. भंवरलाल सर्वा ने सीएचसी गुढा उदयपुर वाटी डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सूरजगढ़ और चिड़ावा, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बुहाना, खेतड़ी, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने मंडावा, मलसीसर और जेजेटी यूनिवर्सिटी पहुंच कर मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के सभी बीसीएमओ द्वारा अपने अधीन आने वाले चिकित्सा संस्थानों की विजिट कर व्यवस्थाएं परखी।

गौरतलब है कि नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तेद है। इस मॉक ड्रिल में जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल में सामान्य जानकारी, उपलब्ध बेड, मानव संसाधन, एंबुलेंस सुविधा, जांच सुविधाएं, दवाई उपलब्धता, उपकरण एवं तकनीकी सुविधाएं आदि बिंदुओं की जांच करते हुए विभागीय कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएच चिड़ावा में डॉ एस एन धौलपुरिया संयुक्त निदेशक Medical स्वास्थ्य विभाग जयपुर ने भी मॉकड्रिल में शामिल होकर उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुमनलता कटेवा ने निरीक्षण करवाया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी । जेडी डॉ धौलपुरिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की प्रगति की समीक्षा के बैठक कर दिए निर्देश झुंझुनूं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ एस एन धौलपुरिया मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे।

उन्होंने सीएमएचओ ऑफिस में विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व सभी बीसीएमओ की बैठक बुलाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में दी जा रही सेवाओं और उनकी रिपोर्टिंग की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि खुशी की बात है कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला प्रदेश में शिखर पर है।

इसके साथ ही अन्य सेवाओ में भी जिले को बेहतर बनाकर शिखर पर पंहुचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप और वक्त की जरूरत के मध्यनजर अधिक से अधिक लोगो को ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिविरों में करवाना है। इस कार्य में भी जिले को प्रथम स्थान पर लाना है।

इसके साथ उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ब्रांडिंग कार्य की समीक्षा की। इससे पूर्व डॉ धौलपुरिया ने एसडीएच चिड़ावा में भी मॉकड्रिल में शामिल होकर उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुमनलता कटेवा ने निरीक्षण करवाया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

 

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सप्त ऋषि महामंडल के तत्वाधान में सात Hanuman Chalisa का संगीतमय पाठ

Share This Article
Leave a comment