किसान आंदोलन के समर्थन में पुर्णियाँ में किसान नेताओं ने बनाया मानव श्रृंखला, काला कानून वापस लिए जाने की मांग की।
पुर्णियाँ के R N साह चौक स्थित किसान आंदोलन के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर आज महागठबंधन द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया। पुर्णियाँ शहर के आर एन साह चौक लाइन बाजार में राजद नेताओं व अन्य नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला सफल बनाया गया इस मानव श्रंखला में किसान समिति नेता नियाज़ अहमद ,अब्दुल वाजीद,अज़लान अशर,दानिश नसर,मोहम्मद बादशाह,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद शमशुल रहमानी,मोहम्मद वज़ीर खान,सुबोध यादव सहित सैकंरो लोग शामिल हुए।