टू व्हीलर रिपेयरिंग के लिए दिल्ली के द्वारिकापुरी में स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट “राजा मोटर्स” आउटलेट का भव्य उद्घाटन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 31 at 81316 PM 1

राजेश जिज्ञासु
दिल्ली – द्वारिकापुरी में “राजा मोटर्स” नाम से स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट मल्टी ब्रांड टू व्हीलर सर्विस ब्रांच शुरू हो गई है। इस नए सर्विस सेंटर ने टू व्हीलर मालिकों को राहत दी है। यहां सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट देश की इकलौती नंबर वन इंटरनेशनल कंपनी है जो सभी ब्रांड की बाइक्स के लिए रिपेयर सर्विस मुहैया कराती है। दिल्ली द्वारिकापुरी में नई शाखा का उद्घाटन श्री राज कुमार (पालम विधानसभा प्रभारी, बीजेपी, न्यू दिल्ली), इस शाखा के मालिक श्री राज कुमार पोपली (राजा जी), श्री नवदीप पोपली (सनी) सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट की टीम से श्री अनिल कुमार गुप्ता- फ्रेंचाइजी विकास प्रमुख उत्तर भारत, दीपक वर्मा- तकनीकी प्रमुख उत्तर भारत, आसिफ खान और राहुल डोगरा भी उपस्थित थे। इस स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट सर्विस सेंटर में बजाज, हीरो, होंडा, यामाहा, टीवीएस जैसी सभी बाइक्स के लिए ग्राहकों को रिपेयर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ब्रेक सर्विस, ब्रेक डाउन, बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑयलिंग, बैटरी, एक्सीडेंट सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट और एमसी भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां ई वी चार्जिंग और ई वी सर्विसिंग भी उपलब्ध है| स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट कंपनी के पदाधिकारी श्री दीपक वर्मा जी ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस केंद्र में ग्राहकों को हर ब्रांड की बाइक के स्पेयर पार्ट्स किफायती दामों पर मिल सकते हैं और साथ ही दोपहिया वाहनों का बीमा भी इसी जगह पर लिया जा सकता है। इस सेवा केंद्र में सारे प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम हैं। स्पीडफोर्स रेडीअसिस्ट कंपनी की स्थापना माननीय दीपेन बरई, माननीय कपिल भिंडी और माननीय अशोक एम. शाह ने 2011 में की है। इन तीनों को ऑटोमोबाइल उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया नीति से प्रेरित होकर, कंपनी काम कर रही है और कई शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, यह जानकारी राजा मोटर्स के निदेशक ने दी।

Share This Article
Leave a comment