पांच दिनों के अंदर सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर दुकानदार हत्या गोली काण्ड का हुआ उद्भेदन ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सदर एसडीपीओ कुमार इन्द्र प्रकाश, वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने भाग लिया ।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा महेशपुर किराना दुकानदार शंभु चौधरी के यहां अपराधियों द्वारा लूटपाट करने का प्रयास किया गया जिसमें अपराधियों द्वारा तीन लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी ।
जिसके उद्भेदन के लिए तीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित विशेष टीम का गठन किया गया था ।
विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित आसूचना संकलन , दुकानस्वामी द्वारा बताए गए अपराधकर्मी की हुलिया , वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की पहचान की गई है।
एस आई टी द्वारा छापामारी कर अंतरजिला लूट गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है ।
अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा , तीन जिंदा कारतूस , एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल जब्त किया गया ।
उन्होंने कहा गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।