Public Hearing कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करें
झुंझुनू। ब्लॉक स्तरीय Public Hearing कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा गुरूवार को ब्लॉक सूरजगढ़ एवं बुहाना पहुंच कर की जा रही Public Hearing कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्या को सुनकर समय पर समाधान करना हम सबका दायित्व है।
कई बार देखा गया है कि स्थानीय स्तर पर पीडि़त को राहत नहीं मिलने पर वह मजबूरन जिला स्तर पर जाते हैं स्थानीय स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारियों की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Public Hearing के बाद सीईओ चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत बुहाना में निर्माणाधीन अम्बेडकर भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता रखते हुए दस दिवस में कार्य पूर्ण कराने विकास अधिकारी बुहाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ जवाहर चौधरी द्वारा सूरजगढ़ पंचायत समिति की मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत काजड़ा का निरीक्षण करने पर कार्यों की गुणवत्ता अच्छी पाई जाने पर तारीफ कर अपूर्ण कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – MLA Babulal Kharadi को भगवान राम का चित्र भेंट कर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया स्वागत